OnePlus 8T का फर्स्टलुक, माइक्रो SD कार्ड सपॉर्ट और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा फोन

नई दिल्ली का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। पिछले महीनों से इस फोन की काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच वनप्लस के इस अपकमिंग फोन की झलक दिख गई है। हाल में XDA Developers के एक मेंबर ने OxygenUpdater के लिए OxygenOS के बीटा 4 का टियरडाउन किया था। इसमें कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आईं हैं जिनमें सबसे खास एक डिवाइस का फोटो है जिसे वनप्लस 8T स्मार्टफोन बताया जा रहा है। यह इमेज दरअसल एक फाइल है जिसे वनप्लस सेटिंग्स ऐप में 'oneplus.8T.webp' के नाम से स्पॉट किया गया। इस फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि यह इमेज सेटिंग्स में दिए गए अबाउट फोन सेक्शन में देखी जा सकती है। हालांकि, अभी पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि यह फोन वनप्लस 8T ही है। लीक फोटो में फोन के डिस्प्ले में पंच होल देखा जा सकता है। यह वनप्लस 8 और 8 प्रो की तरह डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ दिया गया है। हालांकि, नए वनप्लस में आपको कर्व्ड की जगह फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह जरूर तय है कि फोन के बटन प्लेसमेंट में कोई बदलाव नहीं है और यह वनप्लस 8 के ग्लेसियल ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। फोन से जुड़ी दूसरी जानकारियों की बात करें तो इसमें एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ 8K विडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी। कंपनी वनप्लस 8T को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा और ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर बेस्ड OxygenOS 11 के साथ आएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gSZhMI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट