नई दिल्ली नोकिया 25 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस इवेंट में फीचर फोन भी लॉन्च करेगी। टीजर पोस्टर के मुताबिक कंपनी साल के खत्म होने से पहले एक और इवेंट करेगी जिसमें एक 4G फीचर फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस 4G फीचर फोन को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। इसी बीच फोन के डीटेल और रेंडर भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल। फीचर फोन में यूट्यूब और फेसबुक लॉन्च होने वाले इन नए डिवाइसेज में फीचर फोन भी शामिल है। कंपनी इसे नोकिया 215 (2020) या नोकिया 215 4G के नाम से भी लॉन्च कर सकती है। इसे नोकिया का सबसे सस्ता 4G फोन बताया जा रहा है। हालांकि, इस फोन में यूजर्स को कैमरा की कमी खल सकती है। लीक रेंडर में दिखने वाला दूसरा फीचर फोन नोकिया 225 है। रेंडर्स की मानें तो यह फोन 4G LTE के साथ यूट्यूब और फेसबुक जैसे ऐप्स के सपॉर्ट के साथ आएगा। पहले 3 अगस्त को लॉन्च होने वाला था नोकिया 225 एक रिपोर्ट की मानें तो नोकिया 225 को FCC से सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसमें यह फोन मॉडल नंबर TA-1316/TA-1282 से लिस्ट था। फोन के डिस्प्ले पर जो तारीख दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन को कंपनी पहले 3 अगस्त को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन हो सकता है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस लॉन्च को अगली डेट तक के लिए टाल दिया गया था। फोन के नाम को कंपनी ने नहीं किया कन्फर्म नोकिया का 4G फीचर फोन असल में किस नाम से लॉन्च होगा इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, लिस्टिंग्स में इस फोन को नोकिया लिओ बेसिक कोडनेम के साथ देखा गया था। 4G फोन होने के नाते माना जा रहा है कि यूजर इसमें वॉट्सऐप और फेसबुक चला सकेंगे। गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन फोन की एक और खासियत है कि इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मिलेगा। ओएस की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन KaiOS पर काम करेगा। फोन की कीमत बारे में कंपनी अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, एक बात लगभग तय है कि यह फोन सस्ती कीमत के साथ आएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2QfEyrs
0 Comments