Moto G9 भारत में 24 अगस्त को होगा लॉन्च, टीजर से चला पता

नई दिल्ली स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से ई-कॉमर्स कंपनी और लगातार 'something big' टैगलाइन के साथ जानकारी शेयर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी ने भी ऑफिशली फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला ने खुद गलती से यह बता दिया है कि भारत में 24 अगस्त, सोमवार को लॉन्च होगा। अभी यह सपष्ट नहीं है कि मोटो जी9-सीरीज में मोटो जी9 के अलावा मोटो जी9 प्लस और मोटो जी9 प्ले को लॉन्च किया जाएगा या नहीं। मोटोरोला इंडिया ट्विटर पर नए लॉन्च के बारे में ट्विटर पर टीजर जारी कर रही है। कंपनी फोन के लिए फ्लिपकार्ट टीजर पेज का लिंक भी शेयर कर रही है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए लिंक में मोटो जी9 का जिक्र है। इसके अलावा इसमें लिखा है कि अगले हफ्ते इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का कहना है कि फोन सोमवार को लॉन्च होगा। अभी यह जानकारी नहीं है कि फोन को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा या फिर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और सोशल मीडिया पर लॉन्च की घोषणा की जाएगी। Moto G9: संभावित स्पेसिफिकेशन्स मोटोरोला ने अपने आने वाले हैंडसेट मोटो जी9 के बारे में जानकारी बाहर नहीं आने दी है। लेकिन मोटो जी सीरीज के पिछले हैंडसेट्स को देखें तो अपकमिंग फोन को मिड-रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट के टीजर पेज के मुताबिक, मोटो जी9 में 'बहुत शानदार परफॉर्मेंस' मिलेगी। फोन में 'बड़ी बैटरी' और 'जबरदस्त कैमरा' दिया जाएगा। बड़ी बैटरी से पता चलता है कि फोन में कम से कम 5000mAh या इससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। टीजर पेज पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होने का जिक्र है। फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि फोन से कम रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी। फ्लिपकार्ट पेज पर दी गई दूसरी जानकारी को देखें तो मोटो जी9 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच हो सकती है। हैंडसेट में पतले बेज़ल हो सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2FQ6Tmf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट