मुंबई: मशहूर अभिनेता अरुण गोविल ने दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध शो रामायण में राम की भूमिका निभाई और आज भी लोग अरुण गोविल में श्रीराम का चेहरा ही देखते हैं। अरुण गोविल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अक्सर वो खूबसूरत ज्ञानवर्धक बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। आज अरुण गोविल ने लिखा है-
"रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।"
"रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
— Arun Govil (@arungovil12) August 14, 2020
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।"
लोग इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं इससे पहले अरुण गोविल अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर क्या लिखा...
हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि
इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं...
हारे हुए की सलाह
— Arun Govil (@arungovil12) August 13, 2020
जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि
इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं...
जीवन वीणा की तरह है, ढंग से बजाना आ जाए तो आनंद ही आनंद है।
जीवन वीणा की तरह है, ढंग से बजाना आ जाए तो आनंद ही आनंद है।
— Arun Govil (@arungovil12) August 10, 2020
प्रसन्नता वो औषधि है जो दुनियां के किसी बाजार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर ही मिलती है।
प्रसन्नता वो औषधि है जो दुनियां के किसी बाजार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर ही मिलती है।
— Arun Govil (@arungovil12) August 9, 2020
धन से नहीं मन से अमीर बनें, क्योंकि मन्दिर में स्वर्ण कलश भले लगे हों लेकिन नतमस्तक मन्दिर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है।
धन से नहीं मन से अमीर बनें, क्योंकि मन्दिर में स्वर्ण कलश भले लगे हों लेकिन नतमस्तक मन्दिर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है।
— Arun Govil (@arungovil12) August 2, 2020
12 जनवरी 1958 को मेरठ में पैदा हुए अरुण गोविल 62 साल के हैं। अरुण रामायण, उत्तर रामायण के अलावा विक्रम बेताल सीरियल में भी नजर आए थे। हिम्मतवाला, सावन को आने दो, पहेली, सांच को आंच जैसी फिल्मों में भी अरुण गोविल अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं। अरुण ने साउथ में भी फिल्में की हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2PQP0Fx
0 Comments