नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी फैन्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही कुछ बजट स्मार्टफोन्स ला सकती है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी चार नए डिवाइस पर काम कर रही है और ये सभी बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं। बता दें कि लंबे समय से ताइवान की कंपनी Asus ने अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी दो साल से सिर्फ और ZenFone सीरीज के स्मार्टफोन्स ही ला रही है। ये कंपनी के गेमिंग और फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। एक ट्विटर पोस्ट में खुलासा किया गया है कि इन चार फोन्स के चिपसेट को Lito, Lagoon, Bengal, और Scuba कोडनेम दिए गए हैं। ये चिपसेट पहले भी कई दूसरे स्मार्टफोन्स और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे जाते रहे हैं, जो संकेत देते हैं कि ये मिड-रेंज और बजट प्रोसेसर हैं। किस कोडनेम का क्या मतलब रिपोर्ट्स की मानें, तो Lito कोडनेम का मतलब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765/765G प्रोसेसर है, जो कि हम वनप्लस नॉर्ड में देख चुके हैं। वहीं Lagoon कोडनेम का मतलब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर है। ये दोनों ही मिड-रेंज प्रोसेसर हैं, जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसके अलावा Bengal या तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और Scuba का मतलब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 हो सकता है। स्नैपड्रैगन 200 का इस्तेमाल बेहद सस्ते फोन्स में किया जाता है। क्या होंगे स्मार्टफोन्स के नाम फिलहाल इन चारों फोन्स के बारे में आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो सकती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी मैक्स M3 सीरीज के फोन्स होंगे जिनके नाम Asus Max M3, Max Pro M3, और Max M3 Lite हो सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hHXECH
0 Comments