नई दिल्ली भारत की तीन टॉप टेलिकॉम कंपनियां कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब कोई भी प्लान चुन सकते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और इंटरनेट बेनेफिट्स मिलते हैं। ज्यादातर कंपनियों के प्लान और उनकी कीमत लगभग आस पास ही रहती है पर कुछ कंपनियां अपने प्लान्स एडीशनल बेनेफिट्स देती हैं। यहां हम आपको 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 400 रुपये से कम है। वोडाफोन आइडिया- 399 रुपये का प्लान वोडाफोन के इस प्लान में 399 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 1.5GB हाई स्पीड डेटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान शुरुआती 28 दिनों के लिए 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। रिलायंस जियो 399 रुपये का प्रीपेड प्लान जियो के इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं अनलिमिटेड जियो से जियो नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऑफनेट कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। प्लान में डेली 100 SMS के अलावा जियो मूवीज, जियो सावन, जियो टीवी, जियो चैट जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भ मिलता है। एयरटेल का 399 रुपये का प्लान जियो और वोडाफोन की तरह एयरटेल भी 399 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में 1.5GB एडीशनल डेटा मिलता है। वहीं 100 SMS भी इस प्लान में यूजर को रोज मिलते हैं। इसके अलावा Xstream, फ्री हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EMnnvg
0 Comments