नई दिल्ली ने भारत में वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया। बता दें कि कार्बन मोबाइल्स की होल्डिंग कंपनी जैना ग्रुप ने के भारतीय बिजनस को टेक ओवर कर लिया है। जियोनी का नया हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है। जियोनी मैक्स को 31 अगस्त, सोमवार को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में खरीदा जा सकता है। Gionee Max: कीमत और उपलब्धता जियोनी मैक्स को देश में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है 6 हजार रुपये से कम में 5000mAh की बैटरी मिलना। फोन ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर में आता है। हैंडसेट को 31 अगस्त, सोमवार को पहली बार बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Gionee Max: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जियोनी मैक्स में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटो और विडियो की बात करें तो स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक डेप्थ सेंसर मौजूद है। जियोनी मैक्स में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 10 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है यानी जियोनी मैक्स से दूसरी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए जियोनी मैक्स में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EJsn3J
0 Comments