Indian Idol Season 12: कोरोना वायरस महामारी के बीच इस तारीख से ऑनलाइन ऑडिशन होंगे शुरू

इंडियन आइडल Image Source : INSTAGRAM/VISHALGOGRI30

कोरोना वायरस महामारी के बीच सिंगिग रियलिटी शो ‘‘इंडियन आइडल’’ अपने 12वें सीजन के लिए ऑनलाइन ऑडिशन शुरू करने जा रहा है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो 25 जुलाई से ऑनलाइन ऑडिशन शुरू करेगा। ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को सोनी लिव ऐप पर अपना वीडियो अपलोड करना होगा। सिंगर आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करेंगे। आदित्य ने हाल ही में "इंडियन आइडल" के लिए एक प्रोमो गीत रिकॉर्ड किया था।

आदित्य ने एक बयान में कहा- प्रोमो की रिकॉर्डिंग वास्तव में शानदार थी। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो के लिए गाऊंगा। प्रोमो के बारे में दर्शकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

उन्होंने कहा, मैं सभी आकांक्षी गायन प्रतिभाओं को अपने वीडियो रिकॉर्ड करके और 25 जुलाई से सोनी लिव ऐप पर अपलोड करके 'इंडियन आइडल 12' में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगा। इस बार, अपने घर बैठे सिर्फ एक क्लिक से 'इंडियन आइडल' का ऑडिशन दें।

 उम्मीदवारों को उनके चयन के आधार पर मुख्य ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया जाएगा।

 इंडियन आइडल का यह सीजन नेहा कक्कड़, संगीतकार हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज करेंगे। शो के इस साल के अंत में टीवी पर प्रसारित होने की उम्मीद है। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/30atX5p

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट