बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने एक्टर के लिए न्याय की मांग की थी। इस लिस्ट में अभिनेता शेखर सुमन का नाम भी शामिल था, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ी। हालांकि, अब उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए हैं।
शेखर सुमन ने हाल ही में कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जिनसे साफ जाहिर होता है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मेरी आवाज को मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद। अब मुझे इस मामले से पीछे हटने की जरूरत है। इस पर परिवार पूरी तरह से चुप है, ये मुझे आगे बढ़ने के लिए बहुत असहज बना रहा है। मुझे लगता है कि यह उनका अधिकार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।"
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को किया याद, लिखा- तुम्हारी मौजूदगी महसूस होती है...
Dear all,Thank you for making my voice strong all this while.Allow me to plz take a backseat now.since the family is completely silent on this,it's making me very uncomfortable to go on.i guess its their prerogative and we all shld respect that.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 15, 2020
एक्टर ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है, "सुशांत मामले के जरिए पूरी दुनिया को हमारी एकजुटता देखने का मौका मिलेगा। इससे सभी को पता चलेगा कि कैसे सिस्टम को अंदर तक हिलाया गया और कैसे उन्हें सजा मिली।"
Whether our efforts bear fruit im not sure but we were able to show the world the strength of our collectivity ,unity and togetherness.That we were able to on the sheer dint of our persistence and conviction,shake the system and forced them to pay heed to us.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 15, 2020
हालांकि कुछ देर बाद शेखर सुमन ने यूटर्न लेते हुए ट्वीट किया, "मैंने दोबारा सोचा और महसूस किया कि लोगों की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हैं। मुझे ये लड़ाई लड़नी होगी। परिवार साथ नहीं आता तो क्या हुआ, सुशांत पब्लिक फिगर थे और हम उनके लिए लड़ रहे हैं।"
महेश भट्ट ने किया दार्शनिक ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने किया ट्रोल
I thought about it again and i realized i can't let down the emotions of so many ppl..i will have to continue leading the fight from the https://t.co/uc40yiZG5Z wat if the family is not coming forward..Sushant was a public figure and we are fighting for him.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 15, 2020
गौरतलब है कि सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और इसी सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की गई है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/30aL3QO
0 Comments