काजोल की मां तनुजा से इस बात पर अजय देवगन को पड़ गई थी फटकार, दूसरे दामाद भी रखें इसका ख्याल

काजोल और अजय देवगन की शादी को दो दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इन दोनों के बीच जो प्यार और आपसी समझ है, उसे हर कपल अपनी लाइफ में चाहेगा। इस स्टार जोड़े को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि किसी आम कपल की तरह ये दोनों भी अपने-अपने ससुराल वालों का भी काफी ख्याल रखते हैं। एक इंटरव्यू में तो अजय ने यह तक जाहिर कर दिया था कि उनके पैरंट्स उनसे ज्यादा काजोल पर भरोसा करते हैं। वैसे पर्दे का ये 'सिंघम' भी अपनी सास तनुजा की केयर करने में पीछे नहीं है। हालांकि, एक बार उन्हें अपनी सास से डांट जरूर खानी पड़ गई थी। ऐसा जिस वजह से हुआ था, उस बारे में जानकर दूसरे दामादों को भी सीख ले लेना चाहिए। इस वजह से पड़ी थी डांट एक इंटरव्यू में तनुजा ने बताया था कि एक बार काजोल घर पर थीं, तो का फोन आया। इस कॉल को तनुजा ने उठाया, तो ऐक्टर ने बिना इधर-उधर की बात किए सीधे बोला 'क्या मेरी काजोल से बात हो सकती है?' ऐक्ट्रेस अपने दामाद की आवाज को पहचान गई थीं, लेकिन वह बेटी को बुलातीं इससे पहले उन्हें अजय की एक बात खटक गई। तनुजा ने बताया था कि उन्हें यह बात अजीब लगी कि शादी के 2-3 साल बाद भी अजय देवगन उन्हें किसी प्रकार से संबोधित नहीं करते हैं। इस वजह से ऐक्ट्रेस ने अपने दामाद अजय को डांटते हुए कहा कि 'सुनो, तुम्हें आगे से मुझे मां, सासु मां या तनुजा जी में से कुछ भी एक चीज कहकर बुलाना होगा।' अजय को बात समझते देर नहीं लगी और उन्होंने तुरंत फोन पर अपनी गलती ठीक करते हुए कहा 'ठीक है मां। क्या मैं काजोल से बात कर सकता हूं?' हर दामाद गुजरता है इस स्थिति से शादी के बाद एक ओर जहां महिलाएं 'सास को कैसे पुकारें?' इसे लेकर स्थिति को जल्दी समझ और संभाल लेती हैं, वहीं पुरुषों को इस बारे में सोचते-सोचते ही टेंशन होने लग जाती है। यह टेंशन इसलिए भी होता है क्योंकि जिस तरह से इन-लॉज़ को अड्रेस किया जाएगा, उसे जिंदगीभर जारी रखना होगा। वहीं इस बात का भी ख्याल रखना होता है कि कहीं सास-ससुर को किसी खास तरह का संबोधन का तरीका पसंद नहीं आया तो क्या होगा? उदाहरण के लिए तनुजा ने तो अजय को उन्हें 'तनुजा जी' भी बुलाने का ऑप्शन दिया था, लेकिन नाम से बुलाया जाना आपकी होने वाली सास को बुरा लग सकता है। होने वाली पत्नी की लें मदद अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप अपने सास-ससुर को क्या कहकर पुकारें, तो इसके लिए अपनी होने वाली पत्नी की मदद लें। उनसे सलाह लें कि आप उनके पैरंट्स को किस तरह से अड्रेस करें, ताकि वह आप उन्हें किसी तरह से नाराज न कर दें। चूंकि आपकी होने वाली पत्नी अपने पैरंट्स की पसंद-नापसंद और नेचर से अच्छी तरह वाकिफ है, इसलिए वह इस मामले में जरूर मदद कर सकेगी। सास-ससुर से ही पूछ लें इसमें कोई हर्ज नहीं है। सोचने में अजीब लग सकता है कि इसे लेकर सीधे कैसे सास-ससुर से बात कर लें? लेकिन यकीन मानिए आप ऐसा करेंगे, तो उन्हें अटपटा नहीं बल्कि अच्छा ही लगेगा। यह दर्शाएगा कि आपको उनकी फीलिंग्स की चिंता है और इस बहाने आपको उन्हें संबोधित करने का सही तरीका भी मिल जाएगा।


from Relationship Tips in Hindi, Love Tips in Hindi, Josh E Jawani, sex tips and article , Josh E Jawani, जोश ए जवानी, रिलेशनशिप टिप्स https://ift.tt/3eNxnRd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट