बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए उन्हें खूब ट्रोल किया। अब उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और करारा जवाब दिया है। रिया ने इंस्टाग्राम पर एक चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने उन्हें रेप और मारने की धमकी दी है।
रिया चक्रवर्ती ने जिस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है, "मैं ये निश्चित करूंगी कि तुम्हारा रेप और मर्डर हो। सुसाइड करो, वर्ना मैं कुछ लोगों को तुम्हें मारने के लिए भेजूंगी।"
सुशांत खुदकुशी मामला: परिवार की चुप्पी से दुखी शेखर सुमन, कहा- मुझे ये लड़ाई लड़नी होगी...
इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लिखा, "मुझे मर्डर करने वाली कहा गया, लेकिन मैं चुप रही। लेकिन मेरी चुप्पी आपको ये अधिकार कैसे दे सकती है कि अगर मैंने सुसाइड नहीं किया तो आप मेरा रेप और मर्डर करवाएंगी? आपको इस बात का अहसास है कि आपने कितनी गंभीर बात कही है? ये सब क्राइम है और कानून के हिसाब से किसी का उत्पीड़न नहीं कर सकते हैं।"
रिया ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन और साइबर क्राइम इंडिया को टैग करते हुए उनसे उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
रिया चक्रवर्ती ने बदली व्हाट्सएप डीपी, सुशांत के साथ लगाई अपनी फोटो
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, "अपने इमोशन्स का सामना करने में अभी भी संघर्ष कर रही हूं। मेरे दिल में अजीब सी नंबनेस है। तुम ही हो जिसने प्यार, उस की शक्ति पर विश्वास कराया है। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे एक सरल गणितीय समीकरण से जीवन का अर्थ समझा जा सकता है और मैं आपसे वादा करती हूं मैंने आपसे हर दिन सीखा है। मैं कभी भी आपके यहां नहीं होने के संदर्भ में नहीं आऊंगीं। मुझे पता है कि तुम अब बहुत शांतिपूर्ण जगह पर हो। चंद्रमा, सितारों, आकाशगंगाओं सभी ने महान भौतिक विज्ञानी का खुले दिल से स्वागत किया होगा। सहानुभूति और खुशी से भरपूर, आप एक शूटिंग स्टार को जला सकते हो - अब, आप एक हैं। मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी और तुम्हारे मेरे पास वापस लाने की इच्छा करुंगी।"
आपको बता दें रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर 14 जून 2020 के बाद से कुछ भी शेयर नहीं किया था। सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। यह पूछताछ लगभग 9 घंटे तक चली थी।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3fAmgvU
0 Comments