
मुंबई: 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' की यास्मिन बदलने जा रही हैं। इस किरदार को पहले अवनीत कौर निभा रही थीं। अब नई यास्मिन के रूप में आशी सिंह नजर आएंगी। अभिनेत्री सुल्ताना यास्मिन की भूमिका निभाकर काफी खुश हैं।
आशी ने कहा, "हर लड़की एक राजकुमारी बनने का सपना देखती है और यह भूमिका मेरी उस इच्छा को पूरी करती है। मैं थोड़ी नवर्स भी हूं, क्योंकि मेरे लिए यह बड़ी बात है, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और यास्मिन के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं।"
लॉकडाउन डायरी : नई चीजें करने का प्रयास कर रही है 'अलादीन' एक्ट्रेस अवनीत कौर
उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी राजकुमारी का रोल नहीं निभाया है, मैं मैं यास्मिन के ग्लैमरस लुक में आने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं अपने प्रैक्टिस पर फोकस कर रही हूं, ताकि यास्मिन की भूमिका को 100 प्रतिशत दे सकूं।" 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' सोनी सब पर प्रसारित होता है।
वहीं, दूसरी तरफ अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर सीरियल को अलविदा कहा है। उन्होंने लिखा कि "यास्मीन का रोल उनके दिल के बहुत करीब था। मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।" उन्होंने उनकी एक्टिंग को प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2VTtyTZ
0 Comments