मुंबई: तापसी पन्नू ने रेस में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी के लिए शुरुआती बिंदु समान होना चाहिए, इस पर एक अस्पष्ट ट्वीट किया है। तापसी ने इसमें यह तो नहीं बताया है कि वह यहां किसकी बात कर रही हैं, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया है कि जिस 'रेस' की वह बात कर रही हैं वह जिंदगी पर लागू होती है।
तापसी ने ट्वीट करते हुए कहा, "दौड़ निष्पक्ष होगी, तभी इसके परिणाम वैध होंगे और ऐसा सिर्फ तब होगा जब हर खिलाड़ी के लिए शुरुआती बिंदु एक समान होगा और यदि ऐसा नहीं होता है, तो तुलना व आक्रोश से अंतत: खेल की गरिमा छिन जाएगी। हैशटैगजस्टएथाॉट हैशटैगएप्लाइजटूलाइफ।"
तापसी पन्नू ने 'बदला' को-स्टार अमृता सिंह की तारीफ की, शेयर किया पोस्ट
A race is fair, the result is valid, only if the starting point was the same for every player. If not, the comparison and the ensuing onslaught will take away the dignity of the sport eventually. #JustAThought #AppliesToLife
— taapsee pannu (@taapsee) July 17, 2020
भले ही तापसी ने अपने इस ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह किस रेस की बात कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसका तात्पर्य फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के होने से लगा रहे हैं।
एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "वह दरअसल नेपोटिज्म की बात कर रही हैं।"
She is actually talking about nepotism
— Saikat Mandal (@SaikatM66108411) July 17, 2020
तापसी पन्नू को याद आए 'सांड की आंख' के दिन, बताया करियर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट
एक ने यह भी लिखा, "न सिर्फ शुरुआती बिंदु समान होना चाहिए बल्कि गेम की अवधि के दौरान सारे नियम-कानून भी सभी के लिए एक होने चाहिए, अन्यथा हम सही निर्णय नहीं ले सकते हैं।"
Not only starting point should be same but also all rules and regulations during the course of game should be same otherwise we can't judge properly
— Bhuban Patnaik (@Bhuban64039498) July 17, 2020
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2Wycser
0 Comments