जिम्बाब्वे ने कर्फ्यू लगाया, दो शहरों के बीच यात्रा और एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी; दुनिया में 1.50 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 50 लाख 91 हजार 817 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 91 लाख 10 हजार 153 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 19 हजार 409 की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अभी 63,785 मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सनमनांगाग्वा ने मंगलवार को देशभर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा। सुरक्षाबल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक गश्त करेंगे और लोगों को घर बाहर निकलनेसे रोकेंगे। हालांकि, राशन और इलाज करवाने जैसे जरूरी कामों के लिए लोग घरों से निकल सकेंगे। दो शहरों के बीच लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। एक जगह पर 50 लोगों के जुटने पर भी पाबंदी होगी।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 40,28,569 1,44,953 18,86,583
ब्राजील 21,66,532 81,597 14,65,970
भारत 11,94,085 28,770 7,52,393
रूस 7,83,328 12,580 5,62,384
द.अफ्रीका 3,81,798 5,368 20,08,144
पेरू 3,62,087 13,579 2,48,786
मैक्सिको 3,56,255 40,400 2,27,165
चिली 3,34,683 8,677 3,06,816
स्पेन 3,13,274 28,424 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,95,817 45,422 उपलब्ध नहीं

ट्रम्प ने कहा- टेस्टिंग में हम पहले और भारत दूसरे नंबर पर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि टेस्टिंग के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर और भारत दूसरे नंबर पर है। हम अब तक 5 करोड़ लोगों की जांच कर चुके हैं वहीं भारत ने 1.2 करोड़ लोगों की जांच की है। हमारे लिए एक-एक जान कीमती है। मैं उनके सम्मान में यह कसम लेता हूं कि हम जल्द वैक्सीन तैयार कर लेंगे और महामारी को हराएंगे हम इसे तैयार करने की दिशा में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।

स्पेन: विकासशील देशों को फंड देगा

स्पेन विकासशील देशों को कोरोना से निपटने के लिए 1.7 बिलियन यूरो (करीब 1461 हजार करोड़ रु.) का फंड देगा। स्पेन के विदेश मंत्री अरांचा गोंजालेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्पेन को उम्मीद है कि इससे लोगों की जान बचेगी और पब्लिक हेल्थ सिस्टम में सुधार आएगा। स्पेन में अब तक 28 हजार 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है।

स्पेन के बार्सिलोना में बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए कहा गया है। हालांकि, सोमवार को यहां के एक बीच पर सैंकड़ों लोग नजर आए।

अमेरिका: चीन के दो लोगों पर हैकिंग के आरोप

अमेरिका ने चीन के दो हैकर्स पर अमेरिका में कोरोना का वैक्सीन बना रही कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने का मामला दर्ज किया है। यहां के कानून विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, चीन के दोनों लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने की भीकोशिश कर रहे थे।

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित मियामी बीच पर सोमवार की शाम गश्त करते पुलिसकर्मी। यहां बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 8 बजे से कर्फ्यू लगाया गया है।

चीन: 14 नए मामले सामने आए
चीन के जिनजियांग राज्य में मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले भी यहां 11 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, नए मामलों में 9 लोग जिनजियांग के सुदूर इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, पांच इंपोर्टेड केस हैं। यहां पिछले महीने संक्रमित मिलने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है।

चीन के जिनजियांग राज्य के एक टेस्टिंग सेंटर पर सोमवार को लोगों का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।

कतर: इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी

कतर अगले महीने से विदेश की यात्रा करने से जुड़ी पाबंदियों में राहत देगा। यहां के लोगों को 1 अगस्त से दूसरे देश जाने और वहां से लौटने की इजाजत। वहीं, जो लोग दूसरे देशों में अब तक फंसे हैं वे भी कतर वापस आ सकेंगे। सरकार ने कहा है कि लो रिस्क वाले देशों से लौटने पर लोगों को अपना टेस्ट कराना और 7 दिन होम क्वारैंटाइन मेंरहना जरूरी होगा। अगर सफर से 48 घंटे पहले किसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर ने किसी को संक्रमण मुक्त बताया है तो उसे टेस्टिंग नहीं कराने की छूट भी दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिम्बाब्वे के हरारे में 6 जुलाई को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई एक स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। बीते एक सप्ताह में यहां हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eJkzv2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट