इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा। यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।
कोरोना के बीच खेली जा रही मौजूदा 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेने वाले शेनन गेब्रियल मैन ऑफ द मैच रहे थे।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
मौसम रिपोर्ट: पहले मैच में साउथैम्पटन में पहले दो दिन बारिश के कारण धुल गए थे, लेकिन मैनचेस्टर में ऐसा नहीं होगा। यहां पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अगले 4 दिन आसमान साफ रहेगा और धूप भी देखने को मिलेगी।
पिच रिपोर्ट: मैनचेस्टर की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बेटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।
इस स्टेडियम मेंकुल टेस्ट: 79
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 30
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
- पहली पारी का औसत स्कोर: 333
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 270
- तीसरी पारी का औसत स्कोर: 229
- चौथी पारी का औसत स्कोर: 166
कप्तान जो रूट की वापसी होगी
इस मैच में रेगुलर कप्तान जो रूट की वापसी होगी। रूट पिता बन गए हैं। इस कारण पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जगह बेन स्टोक्स ने कप्तानी की थी। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है। रूट के लिए जो डेनली या जैक क्रॉवली को टीम से बाहर किया जा सकता है।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, राहीकेन कॉर्नवाल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ,शेनन गेब्रियल, रेमन रीफर और केमार रोच।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवल, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स और जो रूट।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3esKvLd
0 Comments