कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है जिसकी वजह से थिएटर बंद हैं। फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। ऐसे समय में मेकर्स फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो-सिताबो', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' अब अमेजन प्राइम पर रिलीज होगीं। अब जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 'गुंजन सक्सेना' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। गुंजन सक्सेना का नया पोस्टर शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा है- यह ऑफिशियल हो गया है। जान्हवी कपूर अभिनीत और शरण शर्मा द्वारा निर्देशित गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर जल्द होगा।
IT'S OFFICIAL... #GunjanSaxena: #TheKargilGirl to premiere on #Netflix... Stars #JanhviKapoor... Directed by Sharan Sharma... Presented by Zee Studios and Dharma Productions. #GunjanSaxenaOnNetflix pic.twitter.com/yqDLJOiuKp
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2020
गुंजन सक्सेना में जान्हवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। आपको बता दें हाल ही में जाह्नवी कपूर के घरेलू सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद उन्होने इस बारे में बीएमसी को बताकर खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं।
बोनी कपूर के घर दो अन्य घरेलू सहायक हुए कोरोना वायरस के शिकार
जाह्नवी गुंजन सक्सेना और रूही अफजाना के अलावा करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3dMpYSo
0 Comments