नस्लीय मानसिकता के खिलाफ अमेरिका सहित दुनियाभर में चल रहे आंदोलनों के बीच फेमस कंपनी यूनिलीवर ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने का फैसला किया है। इस ब्रांड की पैकेंजिंग से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्दों को हटा दिया जाएगा। इस फैसले पर लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है, लेकिन इस बीच बिपाशा बासु ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि स्किन कलर की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में किन-किन उलाहनों का सामना करना पड़ा था।
बिपाशा बासु ने लिखा, 'जबसे मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे हमेशा यही सुनने को मिलता था कि बोनी सोनी से ज्यादा डार्क है। वो थोड़ी सावंली है ना? मेरी मां भी सांवले रंग की खूबसूरत महिला रहीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह दिखती थी। मुझे कभी समझ नहीं आया कि जब मैं बच्ची थी तो रिश्तेदार इस बात को लेकर चर्चा क्यों करते थे।'
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2CC4Tw8
0 Comments