रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण के बाद वो सेट की कई पुरानी फोटोज शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने शूटिंग के उस सीन को याद किया, जिसमें वो अपनी तीनों बहनों संग वरमाला लिए अपने वर का इंतजार कर रही हैं। दीपिका ने इस तस्वीर का बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है।
दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर सेट की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सीता के किरदार में दिखाई दे रही हैं। उनके साथ 'सीता' की तीन अन्य बहनें भी हैं। सभी दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और हाथों में वरमाला पकड़े अपने वर का इंतजार कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'बहनें लाइन से इंतजार करती हुईं.. सभी एक गर्भनाल से बंधी हैं, लेकिन उनकी जिंदगी और सफर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.. #ramayan #ramayana #ram #sita'
सीता ने इससे पहले भी शूटिंग की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो राम (अरुण गोविल) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था कि इसी दौरान पेड़ पर एक सांप लटक रहा था, जिसे देखकर सभी भाग खड़े हुए थे।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/383tDZR
0 Comments