घर पर ही सेहत का ध्यान रख रही हैं सारा अली खान, भाई इब्राहिम संग योगा करती आईं नज़र

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग किया योगा Image Source : INSTAGRAM: @IAKPATAUDI

'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों घर पर ही अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख रही हैं। इसमें उनके भाई इब्राहिम अली खान भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। दोनों कभी साथ में पुशअप्स करते हैं तो कभी योगा। इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर बहन के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

इब्राहिम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- संडे योगा। इस तस्वीर में उनका पालतू डॉगी भी नज़र आ रहा है। 

View this post on Instagram

Sunday Yoga

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

इससे पहले सारा अली खान ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी फिट बॉडी दिखाई दे रही है। इसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

सारा ने हाल ही में लॉकडाउन एडिशन के नाम से कुछ वीडियो शेयर किए। इसमें एक में वो भारत दर्शन करती नज़र आईं, जबकि दूसरे वीडियो में उन्होंने बॉ़डी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया। 

View this post on Instagram

Episode 2: From Sara ka Sara to Sara ka aadha 🎃

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान कुली नंबर वन के रीमेक में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वो अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ अतरंगी रे में भी काम करेंगी।

 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2BKxdw3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट