अभय देओल को काम के दिनों की आई याद, लिखा- अब सेट पर जाने का और इंतजार नहीं कर सकता

अभय देओल Image Source : INSTAGRAM/ABHAYDEOL

अभिनेता अभय देओल सेट पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वह कुछ सोचते दिख रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "काम के दिनों को याद कर रहा हूं, अब सेट पर वापस जाने का और इंतजार नहीं कर सकता।"

अभय ने हाल ही में अपनी 2012 की फिल्म 'शंघाई' की शूटिंग को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर यह बातें लिखीं। फिल्म राजनीति में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने लिखा, 'शंघाई' 2012 में रिलीज हुई थी और एक समकालीन भारतीय लेखक वासिलिस वसिलिकोस के ग्रीक उपन्यास 'जेड' पर आधारित है। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म राजनीति और केंद्र में प्रणालीगत भ्रष्टाचार के बारे में है। यह आज भी काफी प्रासंगिक है। इन दिनों कोई भी बॉलीवुड की भ्रष्ट प्रथाओं के बारे में फिल्म बना सकता है।"

View this post on Instagram

“Shanghai”, released in 2012. A contemporary Indian take on the Greek novel “Z” by author Vassilis Vassilikos. Directed by Dibakar Banerji this film puts systemic corruption in politics front and center, with devastating impact. Extremely relevant today. Looks like these days one could make a film about the corrupt practices of Bollywood! By the way, not sure if the current outrage will give rise to an independent Hindi film and music industry, without the unoriginal tag of “Bollywood”, but it sure feels good to hear loud voices from within the industry, risking their careers for the bigger “picture” (pun intended 😊). (@priyasreedharan we gotta make another movie! What’s Wasim Khan’s Instagram handle?). #makingwhatbollywouldnt

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

अभय को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चॉपस्टिक्स' और 'व्हाट आर द ऑड' में देखा गया था। उन्होंने 2019 में फिल्म 'हीरो' से तमिल डेब्यू किया।

(इनपुट-आईएएनएस)



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3icmUS5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट