सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन से हर कोई दुखी है। सुशांत के पटना स्थित स्कूल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया गया। उनकी स्कूल के दिनों की कुछ फटोज भी वायरल हो रही हैं।
सुशांत ने पटना के सैंट केरन्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी। उनकी जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उनमें वो स्कूल की यूनिफॉर्म में अपने क्लासमेट्स के साथ दिखाई दे रहे हैं।
मौनी रॉय ने सुशांत और अंकिता संग बिताए लम्हों को किया याद, शेयर की पुरानी तस्वीरें

इस पोस्ट में स्कूल की तरफ से लिखा गया है, 'नहीं पता था कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है। आपको हमेशा याद किया जाएगा। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
बता दें कि सुशांत के निधन से हर कोई स्तब्ध और दुखी है। उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद काई पो छे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने पीके, केदारनाथ, एमएस धोनी और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया।
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। इस मूवी से संजना सांघी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/31uL5p9
0 Comments