बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो उस्ताद शराफत अली खान के बेटे थे, जो मशहूर तबला वादक थे। साजिद वाजिद ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) में पहली बार काम किया था। इसके बाद 1999 में उन्होंने सोनू निगम के एल्बम दीवाना में म्यूजिक दिया, जिसका गाना दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है काफी हिट हुआ था। इसी साल उन्होंने हैलो ब्रदर मूवी के गाने हटा सावन की घटा, चुपसे से कोई आएगा और हैलो ब्रदर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया। वाजिद ने बॉलीवुड के कई गानों को भी अपनी आवाज दी है, जो हिट हैं।
फिल्म: पार्टनर
गाना: डू यू वॉना पार्टनर
फिल्म: वॉन्टेड
गाना: जलवा
फिल्म: दबंग
गाना: हमका पीनी है
फिल्म: राउड़ी राठौड़
गाना: चिं ता ता चिता चिता
फिल्म: एक था टाइगर
गाना: माशाअल्लाह
फिल्म: दबंग 2
गाना: पांडे जी सीटी
बतौर म्यूजिक डायरेक्टर
बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद ने पागलपंती, दबंग 3, सत्यमेव जयते, जुड़वा 2, सिंह इज ब्लिंग, हीरोपंती, मैं तेरा हीरो, जय हो, बुलेट राजा, दबंग 2, एक था टाइगर, हाउसफुल 2, राउड़ी राठौड़, नो प्रॉब्लम, दबंग, हैलो, वेलकम, पार्टनर, मुझसे शादी करोगे और बागी सहित कई मूवीज के हिट गानें दिए हैं।
बतौर लिरिसिस्ट
साजिद वाजिद ने बतौर लिरिसिस्ट बाकी सब फर्स्ट क्लास है (जय हो), फेवीकोल से (दबंग 2), ले ले मजा ले (वॉन्टेड) सहित कई गानों में काम किया है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2yQKXEh
0 Comments