दीपिका पादुकोण हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं। हर फिल्म में एक नए अवतार में नजर आती हैं। दीपिका के फिल्म पद्मावत में लुक की काफी तारीफ की गई थी। उनका रानी पद्मावती का लुक सभी को बहुत पसंग आया था। अब उनके इस लुक में डॉल बनाई गई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दीपिका पादुकोण के डॉल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस डॉल का लुक हुबहू दीपिका के रानी पद्मावती जैसा है। दीपिका से पहले तैमूर अली खान की डॉल भी वायरल हो चुकी है। दीपिका और रणवीर सिंह दोनों में से किसी का अभी तक इस डॉल पर रिएक्शन नहीं आया है। हमे इस पर रणवीर के रिएक्शन का इंतजार है।
@deepikapadukone doll version🤩#deepikapadukone #deepikapadukonefanslove #deepikafans #deepikadoll #dolllikedeepika #dolldeepikapadukone #deepikaisdoll #deepikalookslikedoll #padmavati #padmavatilook pic.twitter.com/bIog7qtVQf
— 💥DP1stDay1stShow💥 (@dp1stday1stshow) March 3, 2020
दीपिका पादुकोण लैक्मे फैशन वीक में अपने फेवरेट फैशन डिजाइनर को सपोर्ट करने जाने वाली थी। मगर फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार मेघना गुलजार की छपाक में नजर आई थी। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनाई गई है। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ 83 में नजर आने वाली हैं। वह कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/32X8ONd
0 Comments