सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बालकनी में खड़े होकर लोगों ने देशभक्ति गीत गाए

रोम/मिलान. चीन के बाद कोरोनावायरस की वजह से इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पूरा देश ठहर सा गया है। 6 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद हैं। इस बीच इटलीवासियों में जर्बदस्त जोश देखने को मिल रहा है। रोम, मिलान और सिसिली में लोग अपनी छतों और बालकनी से गाना गा रहे हैं। वे 'डोट गिव अप' गाना गा रहे हैं। ताकि लोगों का हौसला कम न हो।

ताकि लोगों का हौसला कम न हो। इसमें आम लोगों के साथ इटली की सेलिब्रिटी शामिल हैं। ओपेरा गायिका लौरा बलदासारी अपनी बॉलकनी में गाना गाती दिखीं। हौसला बढ़ाते वक्त लो गिटार, बांसुरी, ढपली और अन्य वाद्य यंत्र बजाते देखे गए। कुछ इटली का नेशनल एंथम भी गा रहे थे। इटली में 15 मार्च सुबह तक मरने वालों का आंकड़ा 1,441 तक पहुंच गया है। 21157 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

ओपेरा गायिका लौरा बलदासारी अपनी बॉलकनी में गाना गाती दिखीं।
इस पहल में हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं।
जिनके पास जो वाद्य यंत्र है, वे उसे बजा रहे हैं।
रोम में एक महिला पॉट लिड्स को झांझ के तौर पर बजाते हुए।
मिलान में कुछ लोग ताली बजाते भी दिखे गए।
इस पहल में बच्चे भी शामिल हुए। यह फोटो मिलान का है।
इटली में लॉकडाउन की वजह से सड़कें, चौराहे और बाजार वीरान हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantined Italians sing rousing songs from their balconies to lift their spirits amid coronavirus crisis


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WkP8k

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट