जानिए कोरोना वायरस के अटैक के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 3' और 'अंग्रेजी मीडियम' का हाल

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुंबई: देश और दुनिया में लोग कोरोनो वायरस के प्रकोप से परेशान हैं। देशभर के सिनेमाहॉल्स सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिए गए हैं, इस वजह से फिल्मों को काफी नुकसान हो रहा है। हाल ही में रिलीज हुई 'बागी 3' और 'अंग्रेजी मीडियम' के बिजनेस पर इसका काफी असर पड़ा।

जहां उम्मीद की जा रही थी कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' 200 करोड़ की कमाई करेगी वहां इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ की कमाई भी पूरी नहीं की है।

वहीं इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को काफी नुकसान हुआ, क्योंकि बागी 3 को तो फिर भी  कमाने का मौका मिल गया था लेकिन अंग्रेजी मीडियम के रिलीज के दौरान सभी सिनेमाहॉल्स बंद करने के आदेश दे दिए गए। 

आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का 'मांझा' गाना रिलीज, सलमान खान ने शेयर किया गाना

अंग्रेजी मीडियम दिल्ली, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, बिहार जैसी जगहों पर रिलीज नहीं हुई। 

अंग्रेज़ी मीडियम का वीकेंड कलेक्शन सिर्फ 9 करोड़ का रहा। फिल्म ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.75 करोड़ रुपये और रविवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। 

दूसरी तरफ 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज हुई थी। दूसरे रविवार फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली, फिल्म ने दूसरे रविवार सिर्फ 2 करोड़ की कमाई की। इस हफ्ते फिल्म 100 करोड़ की कमाई पूरी कर लेगी।​

टाइगर श्रॉफ ने उम्मीद जताई है कि उनकी फिल्म बागी 3 दोबारा रिलीज हो सकती है।

'कोरोना प्यार है' से लेकर 'डेडली कोरोना' तक, खतरनाक वायरस पर टाइटल रजिस्टर कराने की होड़



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3d6Syhe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट