Kiss Day Special: गुड किसर बनने में काम आएंगी ये टिप्स

एक किस या तो रिश्ते को आगे ले जा सकता है या फिर रिलेशनशिप की शुरुआत में ही लवर्स को असहज बना सकता है। इसलिए चाहे आप मानें या न मानें, लेकिन रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में कहीं न कहीं एक गुड किस भी इंपॉर्टैंट रोल निभाता है। अगर पर आप भी अपने रिश्ते में इस स्टेप पर कदम रखने जा रहे हैं तो हम बता रहे हैं कुछ काम के टिप्स जिससे आप न सिर्फ किस को परफेक्ट बना सकते हैं बल्कि खुद को भी गुड किसर साबित कर सकते हैं। सांस को रखें तरोताजाहर जगह ब्रश टूथपेस्ट तो ले जाएंगे नहीं, इसलिए पास में माउथ फ्रेशनर जरूर रखें। किस या नो किस, लेकिन मुंह से स्मेल आने पर आपसे बात करना भी मुश्किल हो सकता है, ऐसे में पास आने के बारे में कोई सोचेगा भी नहीं। बेहतर है कि सांस की बदबू को दूर रखा जाए ताकि यह शर्मिंदा न कर दे। लिप बामलिप बाम सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी होता है। मार्केट में कई ऐसे लिप बाम मिलते हैं जो खासतौर पर लड़कों के लिए बने हैं। किस के दौरान अगर लिप्स चैपी या ड्राई होंगे तो यह एक्सपीरियंस गुड की जगह बैड हो जाएगा। स्टार्ट विद फोरहेडअगर आपको डर है कि आपका किस गर्लफ्रेंड को नाराज कर सकता है तो सीधे लिप्स की जगह पहले फोरहेड पर किस करें। इससे साफ हो जाएगा कि आप दोनों किस के सेम चेप्टर पर हैं या नहीं। फोरहेड किस के बाद लिप्स किस के लिए जाएं। बी जेंटलकिस जेंटल रखें, ताकि उन्हें ऑक्वर्ड फील न हो और आप दोनों ही इस प्यारे से लम्हे के लिए खुद को रिलैक्स फील करवा सकें। किस के दौरान एक-दूसरे को होल्ड करने के दौरान भी हग को जेंटल रखें। बैक सपोर्ट देंगर्लफ्रेंड की ओर लीन होने की जगह उन्हें अपने हाथों से उनकी बैक और नेक को सपॉर्ट दें, ताकि यह किस उनके लिए स्ट्रेनभरा न हो और वह आपकी वॉर्मनेस, जेंटलनेस और केयर को फील कर सकें। लाइन न करें क्रॉसकिस के दौरान उन्हें होल्ड करें तो हाथ कहां हैं इसका ध्यान रखें। लड़की का किस करना इस चीज की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता कि आप उन्हें कहीं भी छू सकते हैं। बल्कि ऐसा करना आपको बदले में थप्पड़ खिला सकता है। किस का मतलब सेक्स नहींइस गलतफहमी में न रहें कि किस सक्सेस का मतलब सेक्स के लिए रजामंदी होती है। रिलेशनशिप में हर चीज का अपना एक स्टेप होता है जो फीलिंग्स के बढ़ने पर आता है। फिजिकल इंटिमेसी काफी सेंसेटिव चीज होती है, ऐसे में इसमें जल्दबाजी न करें। इसकी जगह किस की प्यारभरी फीलिंग्स और एक-दूसरे की रोमांटिक कंपनी को इंजॉय करें और हाथों में हाथ डाले किसी रोमांटिक मूवी का मजा लें।


from Relationship Tips in Hindi, Love Tips in Hindi, Josh E Jawani, sex tips and article , Josh E Jawani, जोश ए जवानी, रिलेशनशिप टिप्स https://ift.tt/2OSwdd0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट