तापसी पन्नू की सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज हो गई है। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर बनी है। यह अमृता की कहानी है जो पति के एक थप्पड़ मारने के बाद उनसे तलाक मांगती है। फिल्म को क्रिटिक के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा बिजनेस किया था थप्पड़ ने ओपनिंग डे पर 3.07 करोड़ कमाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक थप्पड़ ने दूसरे दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया है। यह कमाई आने वाले दिन में बढ़ने वाली है।
सेलिब्रिटीज को भी तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ पसंद आई है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी। इसके साथ ही थप्पड़ रिलीज से पहले ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई थी।
Today I saw one of the most sensitive , sensible and socially relevant film of recent times Thappad is an extremely well told and well performed movie . My congratulations to the writers director performers and the whole crew for this Mile stone of Indian cinema .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2020
फिल्म में तापसी के साथ पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तनवी आज़मी और गीतिका विद्या अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। थप्पड़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/32BKxfo
0 Comments