
मुंबई: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' की रिलीज को एक हफ्ते हो गए हैं। 21 फरवरी को रिलीज हुई इन फिल्मों में जहां आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं। वहीं दूसरी ओर विक्की की फिल्म को कमाई के मामले में संघर्ष करना पड़ रहा है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बुधवार तक 42.22 करोड़ की कमाई कर ली।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने शुक्रवार को 9.55 करोड़ की ओपनिंग की, शनिवार को फिल्म की कमाई 11.08 करोड़ की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 12.03 करोड़, सोमवरा को 3.87 करोड़, मंगलवार को 3.07 करोड़ और बुधवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ की कमाई की।
#ShubhMangalZyadaSaavdhan Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 12.03 cr, Mon 3.87 cr, Tue 3.07 cr, Wed 2.62 cr. Total: ₹ 42.22 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2020
वहीं विक्की कौशल की फिल्म ''भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' ने सोमवार को 2.32 करोड़ की कमाई की। भूत ने मंगलवार को 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है। बुधवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ की कमाई क, अब तक की फिल्म की कुल कमाई 22.63 करोड़ की कमाई की।
माना जा रहा है कि गुरुवार को भी शुभ मंगल ज्यादा सावधान 2 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। वहीं भूत की कमाई 1 करोड़ के आस पास होगी। शुक्रवार को तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ रिलीज हो रही है, इसके बाद दोनों फिल्मों की कमाई पर थोड़ा असर पड़ सकता है।
रघुबीर यादव हैं संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी के बेटे का पिता? पत्नी ने लगाया एक और आरोप
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2T75U5c
0 Comments