पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ अब किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने शो में अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के बारे में ज़िक्र करते हुए बताया था कि उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसके बाद शो में बहुत कुछ हुआ और उन्होंने घर से बाहर आने के बाद अपने रिलेशनशिप को पूरी तरह खत्म कर दिया। वो अब आगे बढ़ चुके हैं। 'मुझसे शादी करोगे' शो में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं। इस बीच BB13 की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हुई हैं, जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही म्यूजिक वीडियो में साथ नज़र आने वाले हैं। इन सबके बीच आकांक्षा पुरी भी मूव ऑन कर चुकी हैं और उन्होंने इसका सबूत भी दिखाया है।
पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने अपनी कलाई पर एक नया टैटू बनवाया है, जिस पर लिखा है, 'बीईंग मी'। बता दें कि जब पारस और आकांक्षा रिलेशनशिप में थे, तब दोनों ने अपनी कलाई पर एक-दूसरे के नाम का टैटू बनवाया था।
गौरतलब है कि पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में टॉप 6 तक पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने 10 लाख रुपये का मनी बैग लेकर शो से क्विट कर दिया था। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बने और आसिम रियाज को दूसरा स्थान मिला।
क्या पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी 'मुझसे शादी करोगे' शो में करेंगी एंट्री?
'मुझसे शादी करोगे' शो में पारस के साथ शहनाज गिल भी अपने लिए दूल्हा खोज रही हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस शो में आकांक्षा पुरी की भी एंट्री होगी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चल सकेगा।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2wSqaPf
0 Comments